अपराध
अपमान का बदला लेने के लिए दो युवकों ने एक ही परिवार के सात लोगो के हत्या करने का किया प्रयास
वाराणसी : जनपद वाराणसी में अपने अपमान का बदला लेने के लिए दो युवकों ने एक ही परिवार के सात लोगो के हत्या करने का प्रयास किया है. मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां चाय की दुकान पर बैठ अश्लील हरकत करने से महिला विक्रेता के द्वारा मना किए पर युवकों ने बड़ी साजिश रची. युवकों ने प्रसाद के नाम पर गुलाब जामुन में जहरीला पदार्थ मिलाकर चाय विक्रेता महिला को दिया. प्रसाद समझकर मिठाई खाने वाले चाय विक्रेता महिला सहित परिवार के 7 लोगो की हालत बिगड़ने पर उन्हे मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वही हालत गंभीर होने पर सभी को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है. मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वही इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य को तलाश की जा रही है.
प्रसाद कहकर आरोपी ने विषाक्त पदार्थ मिलाकर दिया था गुलाबजामुन
एक ही परिवार के सात लोगो को जहर दिए जाने के मामले में वाराणसी की जैतपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम जांच में जुटी|
