वाराणसी
डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना(N.S.S.) के कार्यक्रम समन्वयक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: डॉ.रविंद्र कुमार गौतम, एसोसिएट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी को पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना(N.S.S.) कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर के. के. सिंह ने डॉ. गौतम को कार्यभार हस्तांतरित कर कार्यभार ग्रहण कराया। इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग के प्रोफेसर आनंद शंकर चौधरी, डॉ. अंजना वर्मा,डॉ. शैलेश, डॉ. गोपाल, डॉ.विरेंद्र, डॉ. मनोज सिंह तथा समाज कार्य विभाग के डॉ. अनिल कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. गौतम ने कहा कि वे सरकार की प्रत्येक योजना को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने का प्रयास करेंगे ।डॉ. गौतम को 5 जिलों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों को संचालित करने की जिम्मेदारी मिली है ।उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। पदभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।