अपराध
सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से नर्सिग सेंटर संचालित करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया: पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता | उल्लेखनीय है कि बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज रामपुर कटराई निकट दादर आश्रम पी0जी0 कालेज सिकन्दरपुर बलिया के नाम व पते का फर्जी 670 बड़ा पोस्टर , 630 विजिटिंग कार्ड, 252 बड़ा पम्पलेट, 610 छोटा पम्पलेट, फीस रसीद क्रमांक 01 से 100 तक व 96 उक्त नाम पते का प्रवेश फार्म बरामद हुआ था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 127/23 धारा 419,420 भादवि बनाम मनोज कुमार प्रबन्धक व अन्य लोग के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था । साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अवराइ थाना भीमपुरा जनपद बलिया जो फर्जी तरीके से चला रहा बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज ग्राम रामपुर कटराई से सम्बन्धित 04 पोस्टर, 03 विजिटिंग कार्ड, 07 छोटा पम्पलेट व 09 बडा पम्पलेट के साथ लखनापाट चट्टी से के पास से पुलिस हिरासत मे लिया गया । थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें में धारा 467,468,471 भादवि की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है