Connect with us

वाराणसी

बीएचयू में छात्राओं ने उठाई देर रात लाइब्रेरी में पढ़ने की मांग

Published

on

छात्राओं ने कहा छात्रों को रात में पढ़ने की इजाज़त तो हमें क्यों रखा जा रहा कैद?

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: सोमवार को बीएचयू में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह से मिला और परिसर में महिला सुरक्षा एवं सुविधाओं से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर अपनी मांग रखी। छात्राओं ने रात में हॉस्टल के बंद हो जाने और लाइब्रेरी ना जाने देने की शिकायत की। छात्राओं ने कहा कि यदि देर रात लड़के लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ सकते हैं तो हमें क्यों हॉस्टल में कैद रखा जाता है? इसके साथ ही छात्राओं ने परिसर के आसपास डीजे इत्यादि से होने वाले शोर शराबे पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और बताया की इससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है। उन्होंने इसपर रोक हेतु तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा की इसके लिए बीएचयू प्रशासन को जरूरत पड़े तो जिला प्रशासन से संवाद करे।

प्रतिनिधिमंडल ने चीफ प्रॉक्टर से परिसर बस सेवा का समय बढ़ाने और बसों की संख्या बढ़ाने हेतु भी मांग की और बताया की इससे छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी। उन्होंने परिसर में हो रही छेड़खानी की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए इसपर कड़े कदम उठाने की मांग की। आपको बता दे की एक माह में परिसर में छेड़खानी की 4 घटनाएं दर्ज हुई है। उन्होंने कहा की इन घटनाओं से प्रतीत होता है की बीएचयू परिसर दिन के समय में भी छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। प्रतिनिधिमंडल ने सेंट्रल लाइब्रेरी को भी 24 घंटे खोलने और महिला महाविद्यालय की लाइब्रेरी का समय बढ़ाने हेतु भी वार्ता की। छात्राओं का कहना है की वह अपनी मांगों के समाधान के बिना चुप नहीं बैठेंगी और जरूरत पड़ने पर इसके लिए लड़ाई भी लड़ेंगी। जब हर जगह बराबरी की बात हो रही तो उनके साथ ये भेदभाव अन्याय है। जब बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में उन्हें बराबर अधिकार और सुरक्षा नहीं मिल रही तो ये सारे दावे खोखले साबित हो जाते हैं। जिसपर चीफ प्रॉक्टर ने जल्द से जल्द निराकरण की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल ने शामिल छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर उनके मागों पर अमल नहीं किया गया तो जल्द गांधी जी के रास्ते को अपनाते हुए आंदोलन भी करने में पीछे नहीं हटेंगे। छात्र-छात्राओं के इस प्रतिनिधिमंडल में मानसी शुक्ला, खुशी सिंह, श्रेया शुक्ला, शिवांगी शुक्ला, शिवांगी यादव, पूजा कुमारी, सारिका, चंदन मेहता और अनीक देव सिंह शामिल रहें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa