वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मार्ग पर अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने वाले सभी वेंडरों को जुर्माना करते हुए हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवा दिया गया साथ ही उक्त मार्ग पर दोबारा वेंडिंग करने पर सख्त कार्रवाई करने का चेतावनी भी दिया गया l
सारनाथ स्थित भीटा के ज़मीन से अवैध निर्माण हटाए जाने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था लेकिन पुलिस बल उपलब्ध ना होने के कारण अभियान स्थगित हो गया l
चंदुआ छित्तु पुर स्थित हरि नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए मकान के गेट के सामने अवैध रूप से बनाई गई दीवार को ध्वस्त करवा दिया गया l
पांडेयपुर, सारनाथ, चंद्रा चौराहा चंदुआ छित्तुपुर क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए प्लास्टिक के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर सीर गोवर्धनपुर और रविदास मंदिर के आसपास क्षेत्र में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 06 गाएं ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया ।
कुल जुर्माना राशि 30,500 रू. वसूला गया |
