वाराणसी
स्वामी विवेकानन्द जयंती पर गरीब जरूरतमंदों में हुआ कंबल वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मकरसंक्रांति और विगत दिनों श्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द की जयंती के उपलक्ष्य में वरुणा शाखा ने गरीब जरूरतमंदों में इस शीतलहर से राहत पहुंचाने हेतु कंबल एवम गरम टोपियों का वितरण किया।
हमारी वरुणा टीम दनियालपुर गांव,शिवपुर के गरीब लोगो में कंबल एवम टोपियां बांटी और मकर संक्रान्ति के लिए सभी मैं ढूंढा पट्टी का भी वितरण किया।
तत्पश्चात वरुणा टीम गरीब मूर्तिकारों की बस्ती शिवपुर बायपास मैं जा कर और रात के ठंड में ठिठुरते हुए गरीब राहगीरों मैं भी कंबल और टोपियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, सचिव लवली, उपाध्यक्ष शिवाजी श्रीवास्तव, रश्मि , ज्ञानेंद्र बहादुर एवम अनुपम श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। आज कुल 80 कंबल एवम 80 गर्म टोपियों का वितरण किया गया।
Continue Reading
