वाराणसी
मकर संक्रांति पर जेसीआई काशी शिवा द्वारा किया गया पतंगबाजी एवं पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भरत मिलाप कॉलोनी स्थित जेसी अभिषेक गुप्ता जी के आवास पर जेसीआई काशी शिवा द्वारा पतंगबाजी एवं पारिवारिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी जेसी , लेडी जेसी और जे जे विंग के बच्चों ने तिल गुड़ की पट्टियों का आनंद लिया और खूब पतंग उड़ाया । पतंग पर चाइना मंझे के विरोध में स्लोगन लिखा। और ये संदेश दिया कि चाइना मंझे से पक्षियों के साथ साथ मनुष्यों को भी खतरा है I इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों के अतिरिक्त वर्तमान अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ गुप्ता, जेसी शिवम केशरी, जेसी उत्कर्ष, जेसी नरेश,जेसी पंकज, जेसी राहुल, लेडी जेसी पूजा, जेसी ज्योति, जेसी स्मृति,जेसी गौरी, जेसी रूपाली इत्यादि सदस्य उपस्थित रहें।
Continue Reading