वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट मुथा अशोक जैन द्वारा थाना कैण्ट में आयोजित “थाना समाधान दिवस” पर जनता की समस्याओं को सुन कर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया

वाराणसी। समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गए साथ ही पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना कैण्ट के परिसर व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बन्धित को निम्न आदेश निर्देश दिए गये-
पुलिस आयुक्त द्वारा थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों / अभिलेखों का अवलोकन किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चेक किया गया व जनसुनवाई को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क,
सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना आदि की समीक्षा की गई।
पुलिस आयुक्त द्वारा थाने में प्राप्त शिकायत पर सम्बन्धित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त द्वारा असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए गए।
थाना में पंजीकृत अभियोग के लम्बित विवेचना / पुर्नविवेचना आदि निस्तारण में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण विवेचना को सम्पादित किये जाने तथा पुराने अभियोग की विवेचना नियमानुसार समाप्त किये जाने हेतु सम्बन्धित निर्देशित किया गया।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र दुरूस्त कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।