Connect with us

वाराणसी

अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग और विद्युत (ऑपरेशन) के बीच खेला गया

Published

on

वाराणसी ; मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 04जनवरी,2023 को कार्मिक विभाग और विद्युत (ऑपरेशन) के बीच लीग मैच खेला गया । टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विद्युत (ऑपरेशन) की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन बनाकर आल आउट हो गई । विद्युत ऑपरेशन की तरफ से कादिर ने 10 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 21 रन और अभिनव सिंह ने 38 गेंद पर चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए । कार्मिक विभाग की तरफ से भॄगेद्र ने 3.2 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, एपीओ अभिनव सिंह ने 2 ओवर में 2 रन देकर दो विकेट लिए अमन और विनोद को एक-एक विकेट मिला । 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। कार्मिक विभाग की तरफ से एपीओ अभिनव सिंह ने 31 बॉल पर 5 चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 51 रन बनाए एवं रणधीर ने 26 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। विद्युत ऑपरेशन की तरफ से अमित ने दो और ऐश्वर्या ने एक विकेट लिया । 51 रनों की शानदार इनिंग खेलने वाले और 2 विकेट लेने वाले सहायक कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के भूतपूर्व कोच मो शकील खान के द्वारा दिया गया ।
ज्ञातव्य हो की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें भाग ले रहीं है जिनके बिच 09 जनवरी तक लीग मैच खेला जायेगा और क्वालीफाई करने वाली टीमें 10 एवं 11 जनवरी को सेमी फाईनल मैच खेलेंगी जिसके बाद सेमी फाईनल की विजेता टीमों के मध्य 12 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा ।
इस श्रिंखला में कल वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग के बीच लीग मैच खेला जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa