वाराणसी
आईटीआई करौंदी में 21 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी द्वारा बताया गया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौदीं, वाराणसी, परिसर में दिनांक 21 नवम्बर 2022 को प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया गया है कैम्पस में जय भारत मारूती (जे0बी0एम0) अहमदाबाद, गुजरात एवं राने ग्रुप बावल प्लान्ट हरियाणा द्वारा मशीन आपरेटर के लिए किसी भी व्यवसाय से टेक्निकल (तकनीकी) योग्यता से वर्ष 2020 2021 एवं 2022 में उत्तीर्ण पुरुष / महिला अभ्यर्थीयों का चयन किया जायेगा । जिसकी आयु 18 से 24 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है । समस्त अभ्यर्थी अपना बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित 2 पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड एवबैंक पासबुक साथ लेकर आयेगें।
