वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा चला अतिक्रमण अभियान, अवैध ठेला पटरी वालों को कराया गया खाली

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया गया, विद्यापीठ रोड से फॉतमान रोड को जाते रास्ते के नुक्कड़ पर नाली के ऊपर अतिक्रमण की शिकायत के बाबत मौके पर पहुंचकर दुकानदार को कागजात के साथ नगर निगम ऑफिस बुलाया गया है ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके। साथ ही पैमाइश के लिए राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा के नगर आगमन के बाबत रुद्राक्ष, सिगरा कमांड सेंटर से लेकर मलदहिया चौराहे के आगे तक, फूल मंडी तक सड़क के दोनों तरफ अवैध ठेले पटरी वालों को हटवाया और वेंडिंग जोन सिगरा, आई पी मॉल और चंदुआ सट्टी को व्यवस्थित कराया गया। कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य प्रभारी प्रवर्तन दल और उनकी टीम, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और राजस्व विभाग नगर निगम की टीम त्रिलोकीनाथ, सर्वेयर प्रवीण श्रीवास्तव और लेखपाल जितेंद्र यादव के साथ शिवपुर में रोड के ऊपर अतिक्रमण में न्यायालय के आदेशानुसार रोड की पैमाइश की गई। सहायक नगर आयुक्त (अतिक्रमण) अमित शुक्ला के निर्देशानुसार शक्करपुर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचकर जांच में पाया गया कि वहां सड़क के किनारे एक पुरानी दीवार को जोड कर चहर्दीवारी बनाई जा रही है। मौके पर निर्माण बंद था। जमीन मालिक को कागजात के साथ नगर निगम बुलाया गया है ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके। साथ ही पैमाइश के लिए राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। पियरी वार्ड वंदना गर्ल्स हास्टल से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचकर वहां फल वाले ठेले को हटा दिया गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख़्त हिदायत दिया गया। राह में अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले को जुर्माना भी किया गया। कुल जुर्माना राशि 1200 रुपया वसूला गया।