Connect with us

वाराणसी

नगर निगम द्वारा नगर मे फॉगिंग अभियान रहा जारी

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

Varanasi: नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर डेंगू रोग से बचाव हेतु फॉगिंग अभियान चलाया गया। आज सबजोन सारनाथ विस्तारित क्षेत्र, सिंहपुर हरिजन बस्ती, सिंहपुर राजभर बस्ती, नवापुरा, परशुरामपुर, यादव बस्ती, मौर्य बस्ती, साईं मंदिर, बेनीपुर, बुध नगर फेस वन टू, बुद्धा सिटी कॉलोनी, बुद्धा सिटी कॉलोनी, 12 ककरहिया गांव, सारनाथ एनक्लेव 12, सारंग नाथ कॉलोनी फेस टू, जवाहर नगर कॉलोनी, खजूरी गांव, राजभर बस्ती, शक्ति पीठ आश्रम कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, परशुरामपुर, बेला रोड, अनमोल नगर, टी सरिया गांव, चंद्र ग्रीन टावर, हवेलिया गांव, गौतम बुद्ध नगर, परशुरामपुर, गुलाबी मंदिर, शक्ति पीठ तक एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया ।
नगर निगम द्वारा सबजोन खोजवॉ में दुर्गाकुंड सफाई बस्ती, कॉलोनी नंबर 5 रविंद्रपुरी कॉलोनी ले नंबर 11, रविंद्र पुरी कॉलोनी लेन नंबर 13, रविंद्र पुरी कॉलोनी लेन नंबर 15, नवीन पुरी कॉलोनी, लेन नंबर 17 रविंद्रपुरी कॉलोनी, एक्सटेंशन दुर्गाकुंड हरिजन बस्ती, गुरु धाम कॉलोनी ले नंबर 1 से 5 तक, कबीर नगर कॉलोनी, कबीर नगर एमआइजी कॉलोनी, दीनदयाल नगर कॉलोनी, शक्ति नगर कॉलोनी, शंकर धाम कॉलोनी, ब्रह्मानंद कॉलोनी, मानस नगर कॉलोनी, केवल धाम कॉलोनी में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कराया गया।

वहीं दूसरी ओर वाटर स्प्रिंकलर से सबजोन शिवपुर विस्तारित, परमानंदपुर , शीतल नगर कॉलोनी, हटिया, जे.सी. स्कूल , बजरंगबली मंदिर, पंचकोशी मार्ग, गणेशपुर, रेलवे फाटक, गणेश पुरम कॉलोनी, गणेश विहार कॉलोनी फेस वन, निदान शोरूम शिव वाटिका एवं आसपास क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया।
प्रातः कालीन जैतपुरा वार्ड में नेशनल रोड, काली मंदिर, छोरा मोहांनी, जी मेडिकल बड़ी बाजार, माता प्रसाद स्कूल, चौकाघाट पानी टंकी, जैतपुरा थाना, राजापुरा मेन रोड, सफाई चौकी टाका तथा आसपास के क्षेत्रो संक्रामक फॉगिंग कराया गया।
नगर निगम वाराणसी द्वारा करसडा प्लांट संपूर्ण अंदर बाहर करते हुए, कृष्णा गांव, चुरामन पुर गांव, में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन पी सिंह ने बताया कि कल सब जोन जैतपुरा, सब जोन भेलूपुर, कढसडा प्लांट, सब जोन नगवा, सब जोन चेतगंज, सब जोन कोतवाली, सब जोन नदेसर, सब जोन नगवा ग्रामीण, सब जोन नागवा ग्रामीण, सब जोन चौक, सब जोन सिगरा, सब जोन खोजवा ग्रामीण, सब जोन चेतगंज, सब जोन शिवपुर ग्रामीण, सब जोन सिकरौल, सब जोन कोतवाली, सब जोन खोजवा, सब जोन आदमपुर सेकंड, सब जोन शिवपुर, डीएम कंपाउंड, कमिश्नरी कंपाउंड, सब जोन सारनाथ, सब जोन नगवां, सब जोन सारनाथ ग्रामीण आदि क्षेत्रो में फॉगिंग कराया जायेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa