पूर्वांचल
रेलवे सुरक्षा बल ने एक नाबालिग लड़की को किया बरामद, चाइल्ड लाइन गाजीपुर सिटी को किया सुपुर्द

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में चाइल्ड लाइन काउन्सलर, गाजीपुर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी द्वारा गाड़ी सं. 14015 से 14 वर्ष की एक नाबालिग लड़की बरामद की गयी, जिसे चाइल्ड लाइन, गाजीपुर सिटी को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी को वाराणसी सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर गश्त के दौरान 10 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, वाराणसी कैंट को सुपुर्द किया गया। वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा सीवान जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर सीवान पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। गया, । मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी सं. 14006 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर मऊ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा गाड़ी सं. 02569 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर छपरा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल अपराध आसूचना शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा छपरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के पास से यात्री सामानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर को चाकू एवं नगद रूपये के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया। 08 नवम्बर को रेलवे सुरक्षा बल सीवान जं. से गाड़ी सं. 12566 के प्रस्थान करते समय गाड़ी पर चढ़ते समय एक दम्पती प्लेटफार्म पर गिर गये, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा रेस्क्यू कर जिला अस्पताल, सीवान ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। मौके पर उपस्थित परिजनों को दम्पती को सुपुर्द किया गया।