वाराणसी
रेलवे में डाक्टर रुप ज्योती चौधुरी ने वाराणसी मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार किया ग्रहण

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: डाक्टर रुप ज्योती चौधुरी ने वाराणसी मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार 11 नवम्बर,2022 को ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे ।
बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surgery) की उपाधि 1993 में प्राप्त करने के पश्चात चौधुरी 1994 बैच के भारतीय रेल चिकित्सा सेवा (आई.आर.एम .एस.) के चिकित्सा अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। रेल सेवा में आने के उपरांत श्री चौधुरी ने (Ophthalmologists’) नेत्ररोगविशेषज्ञ की उपाधि 2021 में प्राप्त की । आपकी पहली नियुक्ति उत्तर रेलवे ,मुरादाबाद में मंडल चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुई। तत्पश्चात आपने हरिद्वार में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी तथा अमृतसर एवं झाँसी में नेत्र रोग विशेषज्ञ व् वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया ।
आपने भारत एवं विदेशों जैसे- यू.एस.ए., यू.के., फ्रांस एवं इटली में विभिन्न मेडिकल प्रशिक्षण (CME) कार्यक्रमों में भाग लिया । श्री चौधुरी को चिकित्सा एवं रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। आप अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।