Connect with us

वाराणसी

बनारस रेल इंजन कारखाना में हर्षोल्लास के साथ मना “राष्ट्रीय एकता दिवस”

Published

on

रिपोर्ट मनोकामना सिंह

वाराणसी।आज भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I

 बनारस रेल इंजन कारखाना में कर्मशाला के पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार स्थित प्रांगण में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात प्रमुख विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्य गण एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया I इसके बाद महाप्रबंधक महोदया ने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण किया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने भाग लिया I परेड में सम्मिलित सभी टुकड़िया अपने-अपने यूनिफार्म में थी जो बेहद ही आकर्षक लग रही थी I इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदया द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी कि *“मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं/लेता हूँ, कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी/करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी/करूंगा I मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूँ / रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका I मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करती हूं / करता हूं I”*

  इसके पूर्व महाप्रबंधक महोदया ने रन फॉर यूनिटी को प्रातः 7:30 बजे गोल्फ कोर्स के प्रवेश द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि पूर्वी कॉलोनी का चक्रमण करते हुये पुनः सिनेमा हाल होते हुये बास्केटबॉल ग्राउंड पर आकर समाप्त हुयी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रमुख विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक-प्रशिक्षुओं ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया I

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa