अपराध
क्राइम ब्रांच व थाना चौक पुलिस टीम द्वारा 35 लाख रूपये मूल्य के सोना के साथ फरार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में सर्विलांस / क्राइम ब्रांच व थाना चौक पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से एक शातिर अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र लाल किशन निवासी ई-160 नेताजी सुभाष मार्ग छज्जुपुर, बाबरपुर, शाहदरा, दिल्ली को लोनी बार्डर गाजियाबाद से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से शतप्रतिशत गाएब किए माल की बरामदगी की गयी है। थाना चौक पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना चौक क्षेत्र स्थित एक स्वर्णकार के पास काम करने वाले दिल्ली निवासी कारीगर अनील कुमार द्वारा करीब 35 लाख रूपये के मूल्य का कच्चा सोन को लेकर फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना चौक में पीड़ित के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 106 धारा 406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

पुलिस आयुक्त द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया और शतप्रतिशत माल बरामदगी व अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु टीम को निर्देशित किया गया। घटना कारित करने के बाद अभियुक्त अनिल आगरा, देहरादून और दिल्ली में स्थान बदल-बदल कर छिप कर रह रहा था जिसे स्पेशल टीम द्वारा गाजियाबाद से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 35 लाख रूपये के सोने (गोल्ड) की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए स्वर्णकार समाज एवं उनके संगठन द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को कैश रिवार्ड देने की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस / क्राइम ब्रांच टीम निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 बृजेश मिश्रा क्राइम ब्रांच, आरक्षी संतोष यादव सर्विलांस सेल, आरक्षी अमित शुक्ला क्राइम ब्रांच, आरक्षी अनूप कुशवाहा क्राइम ब्रांच । थाना चौक पुलिस टीम निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा प्र०नि० चौक, उ0नि पवन कुमार चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल, उ0नि0यू0टी0 नवीन कुमार, आरक्षी सुशांत कुमार थाना चौक थे।