वाराणसी
बनारस केसरी चंदन पहलवान भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन करें- पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल
रिपोर्ट: दीपक पटेल
स्वागत समारोह में कुश्ती प्रेमी व सपा के मुखिया स्व.मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि व शोक व्यक्त
मिर्जामुराद:आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी दयाराम यादव के पुत्र चंदन यादव को जिला कुश्ती संघ वाराणसी के जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव द्वारा विगत दिन शिवरामपुर डुहिया आदर्श अखाड़े में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बहुत बढ़िया कुश्ती दंगल प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर चंदन यादव को बनारस केसरी 2022 का उपाधि मिलने पर रविवार को भिखारीपुर में आयोजक शिव मंदिर यादव तथा सुशील यादव की देखरेख में भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान ढोल नगाड़े के साथ क्षेत्रीय पहलवानों ने जश्न मनाया।स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र के साथ बनारस केसरी चंदन पहलवान का भव्य स्वागत किया और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ईश्वर से यही कामना करता हूं कि आज जैसे चंदन पहलवान बनारस का नाम रोशन किए हैं तो कल प्रदेश और देश का भी नाम रोशन करें। मुंगवार अखाड़े से चंदन पहलवान के उस्ताद छब्बू पहलवान व जियाराम पहलवान आशीर्वाद देते हुए कहा कि बनारस के साथ-साथ मंगवार अखाड़े तथा क्षेत्र का नाम भी रोशन किया।
कार्यक्रम के अंत में कुश्ती दंगल के प्रेमी तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, दिनेश सिंह यादव, राजेश यादव उर्फ नत्थू, ग्राम प्रधान रामशरण यादव, पूर्व प्रधान दूधनाथ यादव, राजू यादव, दयाराम यादव ,श्याम लाल यादव, पूर्व अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन छेदी यादव, सुधीर यादव, मनोज यादव, अजय यादव, राहुल यादव,फनकु मास्टर, रविंद्र पहलवान,भैरव पहलवान,कल्लू पहलवान, नान्हू पहलवान,संजय यादव इत्यादि लोगों ने बनारस केसरी चंदन पहलवान को माला पहनाकर स्वागत किया।