Connect with us

वाराणसी

वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर बैंकॉक से बनारस लौटे यूपी के इकलौते खिलाड़ी राजीव प्रसाद राजभर का हुआ भव्य स्वागत

Published

on

वाराणसी| वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप वर्ल्ड मीट 2022 का आयोजन 20 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई जिसमें भाग लेने के लिए भारत की 20 सदस्य फुलकॉन्टैक्ट कराटे ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट की टीम 18 सितंबर को कोलकाता से बैंकॉक रवाना हुई थी भारतीय टीम अपने चीफ कोच और मैनेजर एम ए अली के नेतृत्व में बैंकॉक पहुंची और वहां होने वाले चैंपियनशिप में भाग लिया टीम में अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एम ए अली के अलावा जयदीप रॉय, आयशा नूर ,मोहम्मद फारूक, मोनी माला हलदार, रविंदर भाऊ राव जी भंडाककर, शिवकुमार रामलिंगर, आरिफ चेंपाकासेरी परंबा, संतोष कुमार, मोहम्मद अली वारिस, उम्मे रुमान, इरम सिराज, राजीव प्रसाद राजभर, देवव्रत दत्ता, शाहजहां नूर, हुमैरा समी ,किरण रविंद्र भंडाककर, प्रेमचंद्र सिंह,छाबुंगबम और शीना फैयाज शामिल रहे इस वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व आयशा नूर ने किया यूपी से इकलौते खिलाड़ी राजीव प्रसाद राजभर का वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आज वाराणसी पहुंचने पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों द्वारा एवं खेल प्रेमियों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page