अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने अपहरण के प्रयास में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त उपेंद्र कुमार भारती पुत्र राधेश्याम भारती निवासी मौजा हाल प्लॉट नंबर 111 नक्की घाट थाना जैतपुरा को पहाड़िया मंडी गेट नंबर 1 के अंदर सरदार स्वीट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना 22 सितंबर को वादी मुकदमा दयाशंकर सिंह यादव निवासी शंकरपुरम कालोनी सोएपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी ने उनके बेटे देवाश को स्कूल से लौटते समय तीन अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ी मे जबरदस्ती पकड़ कर बिठाने का प्रयास करने व स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर छोड़ कर भाग जाने के संबंध मे लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 मनीष पाल द्वारा संपादित की जा रही है।
अभियुक्त उपेन्द्र कुमार भारती ने पूछताछ करने पर बताया कि सात-आठ माह पूर्व लगभग 6-7 महीने मैंने मास्टर साहब की गाड़ी चलायी थी और आवश्यकता पड़ने पर उनकी पत्नी को ले आता ले जाता था तथा उनके बेटे देवांश को भी स्कूल छोड़ देता था और जाकर ले भी आता था इसलिए मुझे उसके आने-जाने की टाइमिंग पता थी दुर्घटना के दिन मैं, राजन खरवार व रवी राजभर हम 3 लोग मिलकर प्लान बनाए थे कि मास्टर साहब के लड़के देवाश को किडनैप कर 2 दिन कहीं छुपा दिया जाएगा तो मास्टर साहब हमे ₹1000000 (दस लाख) रूपया जरूर दे देंगे, यही सोच कर हम तीनो लोग 17 अगस्त को उसके स्कूल से छूटने के टाइम पर उसके घर से कुछ दूर पहले कॉलोनी की मोड़ के पास उसको गाड़ी में खींचने का प्रयास किए थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 उपेन्द्र सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 मनीष पाल थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 राम नरायण दूबे थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सुजीत पाण्डे थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी थे।