पूर्वांचल
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन
प्रयागराज| हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय में स्वातंत्र्योत्तर भारत में शिक्षा की दशा एवं दिशा विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर रघुराज सिंह रहे। डॉक्टरसिंह जी ने अपने व्याख्यान में शिक्षा एवं राष्ट्रीय चरित्र को दृष्टि में रखते हुए वर्तमान शिक्षा की दशा एवं दिशा तथा चरित्र निर्माण पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र द्विवेदी ने किया। स्वागत भाषण प्रोफेसर अजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नीलम सिंह जी ने किया ।कार्यक्रम का संपूर्ण संयोजन डॉक्टर सोमेश नारायण सिंह ने तथा संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक पांडे ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर रविंद्र कुमार डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डॉक्टर डॉक्टर मुन्ना सिंह डॉ धर्मेंद्र भारतीय डॉक्टर प्रद्युम्न सिंह डॉ नीरज सिंह एवं प्रशिक्षण विभाग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
