वाराणसी
संत कबीर प्राकट्य स्थली में जाने-माने पत्रकार प्रभु चावला ने शीश नवाया
वाराणसी| संत कबीर प्राकट्य स्थली में जाने-माने पत्रकार प्रभु चावला ने शीश नवाया। पत्रकारिता जगत में अपने अमित नाम छोड़ने वाले इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने मत्था टेक कर शीश नवाया प्रभु चावला ने कहा कि जिस कबीर के दोहे से हम सीख लेते हैं उस कबीर की धरती में आकर बहुत सुकून मिला । संत कबीर की धरती में मेरा प्रथम आगमन रहा। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। कबीर के नाम बहुत है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से और भी विकसित होना चाहिए । महन्त गोविंद दास शास्त्री ने प्रभु चावला जी को आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा के तर्ज पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा एवं रुद्राक्ष की माला देकर सम्मानित किया । इस शुभ अवसर पर विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष सिंह लहरतारा ग्राम प्रधान आशीष सरोज सभासद प्रतिनिधि वेद प्रकाश मिश्रा संचाय रस्तोगी , श्याम दास प्रहलाद दास ,नीलेश दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
