वाराणसी
संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा श्रद्धालुओं में खिचड़ी का प्रसाद एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकलने वाली रैली में शामिल छात्र छात्राओं को फ़ल वितरित किया गया
वाराणसी।भीषण गर्मी में लोगों के सेवा एवं सहयोग के लिये अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार की प्रातः चौक स्थित कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ के सामने श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी वितरण किया गया. जहां श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही आजादी के 75 वर्ष में देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काशी की पावन धरती पर निकलने वाली रैली में शामिल छात्र छात्राओं को फल वितरित किया गया।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम राष्ट्र के स्वतंत्रता के 75 वर्षगांठ को मना रहे हैं, जिसके लिए लाखों गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी दी है, जिसके लिए हम भारतवासी सदैव ऋणी रहेंगे.
इस अवसर पर लायंस क्लब वाराणसी सिटी के कृष्ण कुमार प्रदीप अग्रवाल (फतेहगढ़), अलका अग्रवाल (फतेहगढ़), लायन के जयंती, लायन वी कृष्ण कुमार, लायन डॉ राकेश श्रीवास्तव, शिवकुमार अग्रवाल, लायन अनिल टंडन, लायन क्षमा अग्रवाल, लायन अंजना टंडन, लायन रमेश सेठ, लायन डॉ राजेंद्र गुप्ता, लायन शिवशंकर कपूर, लाइन आनंद कपूर सहित संकल्प संस्था के अनिल कुमार जैन, विष्णु जैन, हरीश कुमार अग्रवाल, लव जी अग्रवाल, रवि मोहन अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, मनीष, भईयालाल, रामू आदि का विशेष सहयोग रहा।
