वाराणसी
पंडित रामप्रवेश चौबे पी जी कालेज से निकाली गई राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा
वाराणसी। प० रामप्रवेश चौबे पी० जी० कॉलेज के तत्वाधान में आज आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया , जिसमे महाविद्यालय एवं इण्टर कॉलेज के
छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकागण बढ़चढ़ कर उत्साह से कॉलेज परिषद से होते हुए रजला कुरौली भनइ के पूरा होते हुए नियार बाजार तक पैदल मार्च किये उक्त अवसर पर महाविद्यालय एवं इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक पंडित सतीश चौबे द्वारा अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा को झंडा दिखाकर प्रस्थान किया I
तिरंगा यात्रा में प्राचार्य डॉ० पी० के० दुबे ,दिलीप चौबे पूर्व जि० प ० स० प्रधानाचार्या श्रीमती अभिलाषा चौबे एवं धनन्जय चौबे , शिवपूजन सिंह , अरविन्द चौबे, गणेश चौबे , लाले चौबे , डॉ० अरुण पांडेय ,डॉ कविता त्रिपाठी ,अलका त्रिपाठी , नीतू सिंह , आभा पाण्डेय , वंदना सिंह , सहित अन्य गणमान्य लोग तिरंगा यात्रा में शामिल रहे I
