Connect with us

खेल

पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में कनाडा की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराया

Published

on

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स का आज 11वां दिन है। भारत अब तक कुल 56 पदक जीत चुका है, जिसमें 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। खेलों के आखिरी दिन स्टार शटलर पीवी सिंधु ने देश की झोली में 19वां गोल्ड डाल दिया है। उन्होंने फाइनल में कनाडा की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराया। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पास भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड जीतने का मौका रहेगा। बीते दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल में भारतीय टीम 9 रन से हार गई थी।

19 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरथ कमल और श्रीजा अकुला, पीवी सिंधु।
14 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अबदुल्ला अबूबैकर, शरथ कमल और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर।
21 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन (पैरा टेबल टेनिस), भारतीय महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल, श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हुआ और 8 अगस्त तक चलेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page