अपराध
शरारती तत्वों ने किराना के दुकान मे लगाई आग, हजारों का सामान जलकर राख

वाराणसी| लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गाँव मे किराना के दुकान मे शरारती तत्वों ने आग लगाई हजारों का सामान जलकर राख|
बताया जाता है कि छितौनी के निवासी विजय कुमार गुप्ता का किराना का दुकान छितौनी बन्धा स्थित राजपत विश्वकर्मा के कटरे मे किराना का दुकान खोले थे ।गुरुवार की बीती रात शरारती तत्वों ने दुकान मे आग लगा दी दुकान मे रखा इलेक्ट्रॉनिक काँटा सहित राशन जलकर राख हो गया आज शुक्रवार को दुकानदार विजय दुकान खोलने गये तो देखा कि सारा सामान जलकर राख हो गया भुक्तभोगी ने तुरन्त सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई जाँच पडताल मे जुट गई भुक्तभोगी के अनुसार नुकसान 20 हजार का हुआ है।
Continue Reading