वाराणसी
जायसवाल महिला सभा काशी ने मनाया हरियाली सावन महोत्सव

वाराणसी। जयसवाल महिला सभा काशी द्वारा कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में हरियाली सावन महोत्सव मनाया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने हरे परिधानों में सज धज कर सावन के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजिका आस्था जायसवाल,सत्या जायसवाल,रीता जायसवाल,नीरजा जायसवाल, डॉ नीलम गुप्ता, अर्चना शाही, निशा ,रीमा जायसवाल, निधि जायसवाल,मधु जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, अनिता जायसवाल,रेखा जायसवाल, संगीता व सुषमा उपस्थित रहीं।
Continue Reading