वाराणसी
मिर्जामुराद पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 25 लीटर अवैध देशी शराब कीमत लगभग रु0 19,600/- को नियमानुसार गड्ढा खोदवाकर गड्ढे में डालकर विनिष्टिकरण किया

वाराणसी। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तहसीलदार राजातालाब श्यामकुमार, क्षेत्राधिकारी बडागांव अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक अभियोजन अधिकारी राना गौतम, प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, उ0नि0 राजेश कुमा मौर्या, हेड मुहर्रिर दिनेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान गौर विजय गुप्ता व ग्राम प्रधान अमिनी अनिल सोनकर की मौजूदगी में जिलाधिकारी वाराणसी व माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 3 वाराणसी के आदेश के अनुपालन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 1. मु0अ0सं0 115/2021 से सम्बन्धित 40 पौवा बाम्बे व्हिस्की 2. मु0अ0सं0 117/2021 में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 3. मु0अ0सं0 133/2021 में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 4. मु0अ0सं0 146/2021 में 41 रायल मोमेन्ट देशी पौवा 5. मु0अ0सं0 155/2021 में 40 देवी शराब विन्डिज लाइम 6. मु0अ0सं0 171/2021 में 16 देशी अवैध शराब 7. मु0अ0सं0 198/2021 में लीटर अवैध कच्ची शराब 8. मु0अ0सं0 237/2021 में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 9.मु0अ0सं0 277/2021 में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधि0 का माल कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 25 लीटर अवैध देशी शराब कीमत लगभग 19600/- रुपये को नियमानुसार गड्ढा खुदवाकर गड्ढे में डालकर विनिष्टीकरण कर पुनः गड्ढे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।