वाराणसी
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन वाराणसी इकाई की बैठक हुई संपन्न
वाराणसी। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाराणसी इकाई (उपजा) की एक महत्वपूर्ण बैठक शिवपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया जिसमें सर्वप्रथम यह निर्णय हुआ कि उपजा से जुड़े हुए वाराणसी इकाई के सभी सदस्यों को परिचय पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। और साथ ही यह निर्णय सख्ती से लिया गया कि अब इस ग्रुप पर संस्था से संबंधित ही कोई पोस्ट डाला जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार का कोई भी बाहरी या व्यक्तिगत पोस्ट नहीं डाला जायेगा। यह नियम सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों पर लागू होगा। साथ ही अध्यक्ष विनोद बागी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां की संगठन को आगे बढ़ाने के लिए रचनात्मक सोच की जरूरत है। जो उपजा के सभी सदस्यों के अंदर कूट-कूट कर भरी हैं, बस उसे सामने लाने की जरूरत है जिस दिन हम इस सोच को आगे बढ़ाएंगे, उस दिन उपजा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पत्रकारों की एक अग्रणी संस्था के रूप में लोगों को दिखने लगेगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रुद्रा नंद तिवारी, उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, मंत्री राजकुमार प्रसून, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमित, अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।