Connect with us

वाराणसी

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा का आठवां समारोह एवं चार्टर नाइट हेरीटेज पैलेस ऑडिटोरियम चौकाघाट में हुआ संपन्न

Published

on

वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी गंगा का आठवां समारोह एवं चार्टर नाइट हेरीटेज पैलेस ऑडिटोरियम चौकाघाट में दयाशंकर मिश्रा दयालु जी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, उद्घाटनकरता एवं सुनील बंसल निर्वाचित गवर्नर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ,
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
प्रारंभ में राष्ट्रगान एवं गणेश वंदना की स्तुति की गई, अरविंद जैन अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। विगत वर्ष किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सचिव पियूष साह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
नए अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल अप्पू जी को रोटेरियन अरविंद जैन द्वारा कालर पहना कर एवं पीयूष साह द्वारा नए सचिव सुजीत केसरी को कालर पहना कर पदग्रहण कराया गया।
रोटेरियन धर्मेंद्र गोयल जी द्वारा विगत वर्ष के सारे कार्यक्रमों को करने का की घोषणा की गई एवं एंबुलेंस एक के देने के लिए उन्होंने घोषणा की बहुत ही शीघ्र है नए ब्लड बैंक की स्थापना करने का वचन दिया। रोटरी इंटरनेशनल एवं भारत सरकार के समस्त कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने का संकल्प लिया। धर्मेंद्र गोयल अध्यक्ष द्वारा नई टीम की भी उक्त अवसर पर घोषणा की गई।
उद्घाटनकरता दयाशंकर मिश्रा दयालु का परिचय रोटेरियन संजय जायसवाल पूर्व असिस्टेंट गवर्नर द्वारा कराया गया। दयाशंकर मिश्रा दयालु, आयुष मंत्री, स्वतंत्र प्रभार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रोटेरियन सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं, भारत में अनेकों सेवा कार्य रोटरी क्लब द्वारा संपादित किये जा रहे हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कभी भी कोई भी सेवा हो मैं हर पल आपके बीच उपस्थित रहूंगा एवं आपके कार्यक्रमों में पूरा सहयोग प्रदान करूंगा ।
मुख्य अतिथि सुनील बंसल का परिचय शालिनी साह द्वारा कराया गया।
मुख्य अतिथि सुनील बंसल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल विश्व की प्राचीनतम एवं सबसे बड़ी संस्था है, जिसका हम सभी को गर्व है रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विश्व से पोलियो उन्मूलन कराने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा विश्व में एवं भारतवर्ष में एवं हमारे डिस्ट्रिक्ट में अनेको स्थाई सेवा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, हम सभी को इस बात का गर्व है, आज रोटरी क्लब वाराणसी गंगा में आकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है यह क्लब रोटरी के सभी आयामों को अच्छी प्रकार संचालित कर रहा है ।
उक्त अवसर पर 15 नए सदस्यों की दीक्षा कराई गई है उन्हें क्लब में सम्मिलित किया गया पिन पहनाकर माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
सभा में संस्थापक सदस्यों का सम्मान, पाल हैरिस फेलो सदस्यों का एवं जिन्होंने अपने डयूज समय पर दे दिए उन्हें सम्मानित किया गया।
संयोजक डॉक्टर सोमनाथ सिंह गोपाल चौधरी राघवेंद्र रस्तोगी एवं संजय गुप्ता का भी सम्मान किया गया।
सभी अतिथियों एवं सदस्यों को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया।
रोटेरियन रत्ना बागची असिस्टेंट गवर्नर ने भी सभा को संबोधित किया।
उक्त अवसर पर पूर्व गवर्नर संजय अग्रवाल उत्तम अग्रवाल हरिमोहन शाह डिस्ट्रिक्ट सचिव दीपक अस्थाना आशुतोष द्विवेदी ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
समस्त सभा का संयोजन रो. अनिलचंद जैन, क्लब ट्रेनर, दीपक माली, कोषाध्यक्ष,राघवेंद्र रस्तोगी, प्रदीप मेहरोत्रा, हरेकृष्ण कक्कड़, मनीष चौधरी, दिनेश गुप्ता, रितेश कुमार, विभु रत्ना, विवेक केसरी आदि द्वारा किया गया।
धन्यवाद प्रकाश क्लब सचिव रोटेरियन सुजीत केसरी द्वारा किया गया।
सभा का सफल संचालन चार्टर अध्यक्ष एवं पूर्व असिस्टेंट गवर्नर दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।
अंत में सभा का समापन अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल द्वारा किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page