Connect with us

वाराणसी

बरेका में साईकिल रैली का आयोजन महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Published

on

वाराणसी| बरेका द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में आज शनिवार को महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में साईकिल रैली का आयोजन किया गया । साईकिल रैली में बरेका सेंट जॉन्‍स स्‍कूल के 140 छात्र-छात्राएं तथा रेलवे सुरक्षा बल के 50 अधिकारी/बल सदस्‍य सम्मिलित हुए। साईकिल रैली को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब. रणवीर सिंह चौहान एवं सेंट जॉन्स स्‍कूल के प्राचार्य फादर सी.गुरूशान्‍तराज ने हरी झण्‍डी दिखा कर प्रस्‍थान कराया । यह साईकिल रैली रेसुब, बरेका के प्रशासन पोस्ट से प्रारंभ होकर बरेका ईस्ट कॉलोनी, आफिसर्स कॉलोनी तथा पश्चिमी कॉलोनी होते हुए पुन: रे.सु.ब. बरेका के प्रशासन पोस्ट पर समाप्त हुई । साईकिल रैली के दौरान बच्चों में अति उत्साह देखा गया । देश भक्ति के नारे लगते हुए साईकिल चला रहे छात्र छात्राओं के साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । रेलवे सुरक्षा बल, बरेका के नेतृत्व में निकाली गयी साईकिल रैली पर कॉलोनीवासियों ने जगह जगह पर पुष्प की बारिश कर उत्‍साहवर्धन किया साथ ही बरेका व्यापार मंडल द्वारा जलालीपट्टी में साईकिल रैली का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ टॉफी एवं पानी पिला कर किया गया । रैली की समाप्ति पर महानिरीक्षक सह प्रमुसुआ/रेसुब ने बच्चों का उत्‍साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित साईकिल रैली में सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दीपक सिंह चौहान, प्रमोद लाकडा, डी.के. राय, रंजन कुमार, दुर्गा प्रसाद, उप निरीक्षक जगत नारायण मिश्रा,अनिल कुमार तथा सहायक उप निरीक्षक बी.एन. शुक्‍ला, सत्‍येन्‍द्र मिश्रा, सेंट जॉन्स स्कूल के खेल शिक्षक आनंद श्रीवास्तव, रोहित, जिम्मी जॉनी एवं माइकल की विशेष0 सहभागिता रही।कार्यक्रम का सञ्चालन प्रभारी निरीक्षक, रे.सु.ब. के. के. सिंह ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page