वाराणसी
10 अगस्त को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
वाराणसी| जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। तद्क्रम में जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी के अनुमति क्रम में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 10 अगस्त को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलदहिया, वाराणसी में किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में लोकनृत्य (फोक डान्स )लोकगीत (फोक सांग)एकांकी (वन एक्ट प्ले),क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), सितार वादन, बासुरी वादन,भरतनाट्यम नृत्य, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, कत्थक नृत्य, तबला वादन ,एक्सटेम्पोर (एलोक्यूषन) ,कर्नाटक वोकल मणिपुरी नृत्य, ओड़िसी नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य आदि विधाओं में प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।उक्त के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय परम्परागत कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा उपर्युक्त कार्यों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं से निपुण कलाकर प्रतिभाग कर सकते है। कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सामाजिक बन्धुता का पूरा ध्यान रखा जायेगा तथा किसी भी धर्म, भाषा, जाति, वर्ग या राजनैतिक दलों या सरकार के सम्बन्ध में कोई टिप्पणी या प्रर्दशन नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम में फिल्मी गीतों का प्रस्तुतिकरण कदापि नहीं किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभागी कलाकारों की आयु 12 जनवरी, 2022 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी।
महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम युवा उत्सव कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को अपने इवेंट में विभागीय ऑनलाइन पोर्टल https://prd.data-center.co.in#Home
यू०आर०एल० पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। जनपद के ग्रामीण / शहरी क्षेत्र के कलाकार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के उपरान्त ही दिनांक 10 अगस्त, 2022 को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है, इसके अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों, तथा निजी संस्थाओं से भी निपुण कलाकार भी प्रतिभाग कर सकते है। जनपद स्तर के विजेता कलाकार मण्डल स्तर की प्रतियोगिता, मण्डल स्तर के विजेता कलाकार जोन स्तर की प्रतियोगिता, जोन स्तर के विजेता कलाकार राज्य स्तर की प्रतियोगिता एवं राज्य स्तर के विजेता कलाकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जनपद स्तर के विजेता कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। जनपद स्तरीय साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का नाम वहीं लिखा जायेगा जो उनके हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र में लिखा होगा, हाईस्कूल का प्रमाण-पत्र न होने की स्थिति में उनके बैंक विवरण से नाम लिखा जायेगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द०अधिकारी की होगी।समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्रामीण कलाकारों, समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों, तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुई निजी सस्थाओं के कलाकारों को सूचित करते हुए उपरोक्त बेबसाइट पर पंजीकरण कराकर 10 अगस्त, 2022 को प्रातः 09 बजे तक राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलदहिया, वाराणसी के परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे।