वाराणसी
जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की
भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाय हर घर तिरंगा कार्यक्रम – डीएम
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों में 31जुलाई से झंडे वितरित होने शुरू हो जाने चाहिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को फ्री में झंडे उपलब्ध कराए जायेंगे। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि किस गांव में कितने अंत्योदय कार्ड धारक हैं इसकी ग्रामवार सूची बना ली जाए और झंडा वितरण में ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी और कोटेदारों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया जाय और हर व्यक्ति इसमें प्रतिभाग कर के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा पर्व को सफल बनाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि जन जन तक इस संदेश को पहुंचाया जाए और इसका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,सभी उपजिलाधिकारी, डीपीआरओ,पर्यटन अधिकारी समेत सभी संबंधित सगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Continue Reading