Uncategorized
एडीसीपी ट्रैफिक ने सावन माह के दृष्टिगत अफसरों संग की बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
वाराणसी। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा सावन माह के दृष्टिगत सावधानी बरतने, डाइवर्जन का पालन करने, पार्किंग सम्बन्धी व्यवस्थाएं और ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने हेतु यातायात निरीक्षक मुख्यालय की उपस्थिति में समस्त पुलिस बल यथा आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उपनिरीक्षक को निर्देश दिया गया। इसी सम्बन्ध में सभी होम गार्ड की भी अलग मीटिंग ली गई और श्रावण माह के कुशल संपादन हेतु बिंदुवार निर्देश दिया गया
बिंदुवार निर्देश
1) कावड़ियों के सुगम सुलभ दर्शन हेतु यातायात व्यवस्था का परिचय
2) कांवड़ियों तथा आम जन मानस के साथ शिष्ट व्यवहार और डाइवर्जन का पालन कराना
3) ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का निष्पादन
4) आवश्यक सेवाओं के निर्बाध आवागमन हेतु प्राथमिकता
5) डाइवर्जन के निकट प्रदान पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दर्शनार्थियों को देना
6) यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता,जिनका पालन करना तथा कराना।
7) ड्यूटी हेतु निर्धारित समय सीमा का पालन करना