वाराणसी
वाराणसी कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल कचहरी स्थित ऑफिस में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट सुरक्षा सन्तोष सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
वाराणसी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस विधी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश का एक ख़तरनाक अपराधी है जिसका भय जनमानस में इतना व्याप्त है कि गवाह उसके विपक्ष में गवाही देने से मुकर जाते हैं। यहां तक कि कृष्णानंद राय हत्याकांड जो उत्तर प्रदेश का एक चर्चित हत्याकांड था जिसके सभी गवाह या पैरवी कार या तो स्वत: मर गये या मार दिए गए और मुख्तार अंसारी बरी हो गया ,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही मुख्तार अंसारी के उपर टिप्पणी करते हुए कहा है कि
” लोगों के दिल व दिमाग में मुख्तार अंसारी का भय है”
ऐसे अपराधी के खिलाफ अवधेश राय हत्याकांड में अजय राय गवाह के साथ साथ एक मात्र पैरवी कार है साथ में मुख्तार अंसारी को यह पता है कि अजय राय को रास्ते से हटा देने पर उपरोक्त मुकदमा में कोई पैरवी करने वाला नहीं है।
आज हम सबने आयुक्त से निवेदन किया है कि उपरोक्त कथन व कारणो को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व विधायक अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था केवल तारीख के दिन ही नहीं जब तक अवधेश राय हत्याकांड का मुकदमा विचाराधीन है तब तक रात दिन तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाय अन्यथा मुख्तार अंसारी किसी भी समय घटना घटित करा सकता है।।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री अशोक सिंह,राजेश गुप्ता,आशोक कुमार,कल्पनाथ शर्मा,सजय कुमार,परमहंस शास्त्री,अरशद ,समेत कई लोग उपस्थित रहे।।