वाराणसी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी से ED की पूछताछ पर पूर्व मंत्री वरिष्ट कांग्रेस नेता अजय राय का बयान
वाराणसी| वरिष्ट कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की:- भाजपा की तानाशाही हुकूमत द्वारा ED का दुरुपयोग कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।कांग्रेस के जिस परिवार के सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में दसों साल जेलों में बिताए, जिस परिवार में दो भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए शहादत दी, वो परिवार न कभी डरा है, न कभी झुका है।हम सब कांग्रेसजन आदरणीया सोनिया जी,आदरणीय राहुल जी के साथ खड़े हैं और जी जान से उनका साथ देंगे।हम न पीछे हटेंगे, न डरेंगे, हम तानाशाही के विरुद्ध लड़ेंगे।पूरे देश मे लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है, लेकिन इसे कुचला भी जा रहा है।मोदी-शाह कांग्रेस से डरे हुए है क्योंकि कांग्रेस लगातार दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ रही है।हम कांग्रेसजन प्रजातंत्र का प्रहरी बनकर, श्रीमती सोनिया गाँधी जी के नेतृत्व में सच की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।जनमुद्दों पर सँघर्ष जारी रहेगा।ईडी एक भी आरोप सिद्ध नही कर पायेगा।सत्ता के घमंड में डूबी मोदी सरकार को यह गलतफहमी है कि वह एजेंसीज का प्रयोग कर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुप करा देगी।बेतहाशा महंगाई,देश की सरकारी सम्पत्ति, नौकरियाँ और देश के युवाओं का भविष्य सब तार तार करके भाजपा फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद का ढोंग रचती है।