अपराध
पावरलूम की दुकान से चुराये गये माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से चोरी के 3 मोबाईल फोन व रु.8000/- नगद बरामद
वाराणसी| मोहम्मद पुत्र स्व0 अली अहमद निवासी J29/56,57 हुसैनपुरा नई बस्ती थाना जैतपुरा वाराणसी की हुसैनपुरा नई बस्ती स्थित पावरलूम मशीन पार्ट्स की दुकान से चुराये | गये माल के साथ अभियुक्त फैजान अहमद पुत्र शोएब निवासी जे 18/4 बड़ा गड़ारी कुआं जमालुद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी को मस्जिद हुसैनपुरा के पास चाय की दुकान से वादी श्री दोस्त मोहम्मद व जनता | के अन्य व्यक्तियों द्वारा पकड़ कर थाना जैतपुरा पुलिस को सुपुर्द किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी मे चोरी के 3 अदद मोबाइल फोन व 8000/- रुपया नगद भी बरामद किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-130/22 धारा 411,380 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ अभियुक्त फैजान अहमद ने पूछताछ करने पर बताया कि मैंने हुसैनपुरा नई बस्ती में पावरलूम की दुकान से मशीन का पार्ट चुराया था, जिसको लेकर बेचने जा रहा था कि उन लोगों ने मुझे पकड़ लिया। बरामद 03 अदद मोबाइल फोन के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि मैने कबीरचौरा अस्पताल के पास से एक ओप्पो को फोन चोरी किया था, वीवो कम्पनी वाला मोबाइल फोन बुनकर मार्केट वेन्गो टेलर की दुकान के पास एक आटो चालक जो अपनी आटो में सो रहा था, उसके पास से चोरी किया था और | जिओ वाला फोन मैने सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक आदमी के जेब से चुराया था। ओप्पो वाले फोन में जो सिम व मेमोरी कार्ड मौजूद था, उसे मैंने निकालकर वीवो वाले फोन में लगा दिया था तथा उसे ही इस्तेमाल कर रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 अमर सिंह थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0मु0 अशोक पाल थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 श्रवण कुमार यादव थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी है।