वाराणसी
गंगा बढ़ाव पर होने के कारण वहाँ के निवासियों व सीढ़ियों पर बैठे पुजारियों में बना डर
वाराणसी। दो दिनों से लगातार पानी काफी बढ़ाव पर है दूर दूर से काफी संख्या में जलकुंभी बह कर आने से भी काफी डर बना हुआ है पुजारी ने बताया कि तमाम जहरीले जानवर जंगली इलाको से पानी बह कर आने से उसमें फसे रहते है जो किसी को भी स्नानार्थियों को काट सकता है पानी के खतरे को देखते हुए गंगा आरती के उपकरण भी उतारे जा रहे है बाढ़ के कारण जगह भी बदलने की संभावना है आरती स्थल बदलना होगा पुजारी बाबू महराज ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस के जवानों की ड्यूटी बराबर घाटों पर लगाई जाय क्योकि दूर दराज से आये युवकों का हुजूम गहरे पानी मे खेलवाड़ करते है जिससे डूबने की संभावना बनी रहती है घाटों पर एलर्ट बोर्ड लगाया गया है फिर भी लोग मनमानी करते है पानी अब लगातार बढेगा ।
Continue Reading