अपराध
हार्डवेयर की दुकान मे हजारों की चोरी
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कौरोता के निवासी गनेश विश्वकर्मा की दुकान कौरोता बाजार मे है रोज के भाती दुकान गुरुवार को 8 बजे बन्द करके घर चले गये आज शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने गये तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है दुकान के पीछे से सेघ लगाकर चोर अन्दर घुसे थे चोरो ने दुकान मे रखा 300 पीस फावडा कुदाल और दराज मे रखा कुछ नगद चोरो के हाथ लगा भुक्तभोगी ने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची जाँच पडताल करके चले गये भुक्तभोगी के अनुसार चोरी 90 हजार की बताया गया हैं।
Continue Reading