वाराणसी
जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी व मिष्ठान वितरण
वाराणसी। पंडित सतीश चौबे के 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय उर्मिला चौबे जी की याद में नियार स्थित पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर त्रिभुवन राम के नेतृत्व में लगभग 250 असहाय जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी व मिष्ठान वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सतीश चौबे हमेशा तत्पर रहते हैं और मैं सरकार में रहते जो भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क नाली खड़ंजा इत्यादि की मांग सतीश चौबे ने किया उसको जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश करूंगा।
उक्त अवसर परनागेश्वर सिंह दिलीप चौबे शुभम सिंह गौरव सिंह प्रमोद चौबे मनीष चौबे संजय पांडेय नीरज चौबे डॉ पीके दुबे सुनील राम अवधेश पांडे दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Continue Reading
