वाराणसी
महापौर ने किया सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास
वाराणसी। वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा दशाश्वमेध जोन के अंतर्गत शिवपुरवा वार्ड संख्या 4 के हजारों निवासी जो सीवर की समस्या से परेशान थे इसके दृष्टिगत 14वें वित्त की धनराशि से 34 लाख रुपए की लागत से जमुना लकड़ी ताल से काशी बालिका विद्यालय तक लगभग 245 मीटर व 55 लाख रुपए की लागत से काशी बालिका विद्यालय से अनिल पान वाले तक लगभग 355 मीटर सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया इस कार्य को पूर्ण होने के उपरांत वार्ड के अधिकतर लोगों की सीवर समस्या का समाधान हो जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जलकल के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, क्षेत्रीय पार्षद शशि कला सोनकर पार्षद राकेश जासवाल, संजय जयसवाल पूर्व पार्षद अशोक मिश्रा, अजय गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि सिंधु सोनकर पुन्नू लाल बिंद, रोहित मौर्य के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारीगण व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं।