Uncategorized
नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे व्यापारी
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
सुनवाई न होने पर धरने पर बैठे
वाराणसी।।बताते चलें कि बीते सप्ताह 6 जुलाई को रामनगर स्थित मैसर्स बीएम पोलीमैड की 23 बोरी पैकिंग मैटेरियल की पन्नी जौनपुर भेजने वक्त नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी राघवेंद्र व उनकी टीम द्वारा जप्त कर लिया गया था।जबकि व्यापारियों का कहना है कि प्लास्टिक अधिनियम में पैकिंग मैटेरियल पर कोई रोक नहीं है, और ना ही सप्लाई लिस्ट में यह लिस्टेड है।फिर भी अधिकारी अवैधानिक रूप से छोटे व लघु उद्योगों के व्यापारियों को प्रताड़ित कर उनके सामानों को जप्त कर रहे हैं। देखा जाए तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट भी पन्नियों में पैकिंग होकर आते हैं उन पर कोई कार्रवाई व कोई रोक नहीं होती।छोटे व्यापारियों से लगायत मध्यम कारोबारियों से धन उगाई व उनके सामानों को जप्त कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस बाबत व्यापारी नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी से मिलने पहुंचे और व्यापारियों का विरोध देखकर अधिकारी ने माल छोड़ने का आश्वासन दिया। परंतु कई दिन बीतने पर भी व्यापारी का सामान वापस न मिलने पर पुनः आज वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी नगर निगम नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे उनकी अनुपस्थिति पर अपर नगर आयुक्त के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया।परंतु उनके जवाबदेही से असंतुष्ट होकर सैकड़ों व्यापारी धरने पर बैठ गए। इस जद्दोजहद उपरांत सिगरा थाना अध्यक्ष व अपर नगर आयुक्त ने कल होने वाली बैठक में समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया।इस पर कारोबारी धरने को समाप्त कर अपने अपने घर लौट गए।इस अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता,युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता,संतोष सिंह महिला अध्यक्ष सविता सोनी,चांदनी श्रीवास्तव प्रबोध मेहरा,जय प्रकाश राजभर, शाहिद कुरेशी ,रमेश भारद्वाज सत्यप्रकाश जयसवाल,दीप्तिमान गुप्ता,विकास गुप्ता, जित्तन चौधरी,मनोज तिवारी,गोपाल यादव सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।