Connect with us

वाराणसी

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को सीने में मारी गई गोली, मौत

Published

on

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

टोक्यो। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे को नारा शहर में सुबह गोली मारी गई. भाषण देने के दौरान वह अचानक गिर पड़े. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके सीने में गोली मारी गई है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को कार्डिएक अरेस्ट आया. वो गिर पड़े. उनके सिर पर भी चोट आई है. काफी खून भी निकल गया है. वो रेस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. मेडिकल टीम मौके पर शुरुआती चेकअप के बाद उन्हें अस्पताल लेकर गई है. अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. 42 साल के हमलावर के पास से गन बरामद हुई है. पुलिस आरोपी से सवाल-जवाब कर रह रही है. उसने गोली क्यों मारी, यह भी साफ नहीं हो सका है।

उच्च सदन के चुनाव के लिए कर रहे थे कैंपेनिंग
जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. शिंजे इसके लिए वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी पुलिस ने बताया कि नारा शहर में शिंजो आबे एक सभा में भाषण दे रहे थे, तभी संदिग्ध ने पीछे से पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे से संपर्क किया और अचानक बन्दूक से गोली मार दी. ऐसे में मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई.

भाषण के दौरान अचानक गिरे
जापान स्थित मीडिया हाउस एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में बताया, ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर नारा में गोली मार दी गई. पूर्व जापानी प्रधानमंत्री आबे नारा शहर में एक भाषण के दौरान गिर गए. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि वह घायल हुए हैं.’

Advertisement

सुनी गई गोली चलने की आवाजें
साइट पर एनएचके के एक रिपोर्टर ने गोली चलने की आवाजें सुनीं. आबे के गिरते ही उनके कान के पीछे से खून बहता देखा गया. हालांकि, अभी उनकी हालत के बारे में पता नहीं चला है. गोली किसने और क्यों मारी, यह भी साफ नहीं हो सका है.

कौन हैं शिजो आबे?
67 साल के ​​​​​​शिंजो आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) पार्टी से जुड़े हैं. आबे 2006-07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. आबे को एक आक्रामक नेता माना जाता है. शिंजो को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस थी, इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. शिंजो आबे लगातार 2803 दिनों (7 साल 6 महीने) तक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके चाचा इसाकु सैतो के नाम था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page