पूर्वांचल
रेलवे प्रशासन द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नेपानगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव निम्नानुसार बढ़ाया जायेगा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गोरखपुर| रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 22538/22537 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव निम्नानुसार बढ़ाया जायेगा ।
22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 01 जुलाई,2022 से 31 अक्टूबर,2022 तक नेपानगर स्टेशन पर बढ़ाया जायेगा।
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई एक सूचना के अनुसार 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस 02 एवं 09 जुलाई,2022 का संचलन अपरिहार्य कारणों से निरस्त रहेगा ।
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के खुर्जा-सिकन्दरपुर स्टेशनों के मध्य रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण हेतु ब्लाॅक लिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, रेगुलेशन एवं रिशिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-
- नई दिल्ली से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद- मुरादाबाद- लखनऊ- बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।
- जयनगर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटावा-भंडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते चलायी जायेगी।
- नई दिल्ली से 02, 04, 06, 07, 10, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग-
- आनन्द विहार टर्मिनस से 02 जुलाई,2022 को चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 125 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
- नई दिल्ली से 04, 06, 07, 10 एवं 13 जुलाई,2022 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस नई दिल्ली से 70 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 04 जुलाई,2022 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 70 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।
रेगूलेशन- - जयनगर से 03, 05, 06, 09 एवं 13 जुलाई,2022 को चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस टुण्डला से खुर्जा के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
गोरखपुर: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को 27 जून,2022 को प्लेटफार्म संख्या-2 पर 13 वर्ष का एक नाबालिग लड़का एक लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 27 जून,2022 को रेलवे सुरक्षा बल,बलिया द्वारा गाड़ी संख्या-15083 से 15 एवं 17 वर्ष के दो नाबालिग बच्चों को उतारकर पोस्ट पर लाया गया, जिसे परिजनों को सूचित करते हुये उनके गन्तव्य वाराणसी भेजा गया । मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 27 जून,2022 को रेलवे सुरक्षा बल,देवरिया द्वारा गाड़ी संख्या-12565 से 10, 08 एवं 07 वर्ष के तीन नाबालिग बच्चों को उतारकर पोस्ट पर लाया गया । जहाँ पर परिजनों के उपस्थित होने पर उन्हें सुपुर्द किया गया । गाड़ी संख्या-19410 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा 27 जून,2022 को 14 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची को लावारिस पाकर रेलवे सुरक्षा बल,कन्नौज को सुपुर्द किया गया, जहाँ से उसे चाइल्ड लाइन,कन्नौज भेजा गया ।
रेलवे सुरक्षा बल,आजमगढ़ एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी द्वारा 26 जून,2022 को मुखबिर की सूचना पर मंदूरी बाजार, आजमगढ़ स्थित एक दुकान से फर्जी आई.डी. पर बने 16 अदद ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । सी.आई.बी. मुख्यालय फील्ड,गोरखपुर द्वारा 26 जून,2022 को मुखबीर की सूचना पर कौड़ीराम स्थित एक दुकान से 81 अदद ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल,गोण्डा द्वारा 26 जून,2022 को गाड़ी संख्या-15007 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । रेलवे सुरक्षा बल,गोरखपुर द्वारा 24 जून,2022 को गाड़ी संख्या-05141 से यात्री का छूटा हुआ एक ट्राली बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । रेलवे सुरक्षा बल,रूद्रपुर सिटी द्वारा 27 जून,2022 को गाड़ी संख्या-12040 से यात्री का एक छूटा हुआ पर्स बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल,मनकापुर द्वारा 27 जून,2022 को प्लेटफार्म संख्या-2 पर 60 बोतल अमानक पानी जब्त किया गया ।