अपराध
लिंक भेज कर धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गये ₹ 30,000.00/- को मीरजापुर पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में कराया गया वापस
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
मिर्जापुर। 13 जून को शिकायतकर्ता संजय कुमार प्रजापति निवासी महुवरिया, तहसील सदर, थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क, थाना को0शहर पर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल पर लिंक भेजकर तथा खाते से संबंधित विवरण पूछकर धोखाधड़ी करके कुल ₹ 36,000.00/- निकाल लिया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क थाना को0शहर, मीरजापुर द्वारा तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए त्वरित वैधानिक कार्यवाही की गयी । जिसके सफल परिणामस्वरूप 15 जून को शिकायतकर्ता के खाते में ₹ 30,000.00 वापस प्राप्त हुए । शिकायताकर्ता द्वारा साइबर हेल्प डेस्क, थाना को0शहर मीरजापुर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर हेल्प डेस्क थाना को0शहर, मीरजापुर में निरीक्षक अरविंद मिश्रा (प्र0नि0 थाना को0शहर), आरक्षी इरफान अंसारी साइबर हेल्प डेस्क, थाना को0शहर मीरजापुर, आरक्षी उमेश कुमार साइबर हेल्प डेस्क, थाना को0शहर मीरजापुर थे।