अपराध
उद्यमी की शिकायत सही मिलने पर सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा वाराणसी निलम्बित
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| औद्योगिक विकास विभाग के जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी उद्यमियों का उत्पीड़न करते हैं, बिना किसी कमी के उन्हें परेशान करते हैं, वे सम्भल जाएं। क्योंकि अब ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की खैर नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्योगों के विकास की जिम्मेदारी मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई कर बेलगाम अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संदेश दिया है। पिछले दिनों उद्यमी द्वारा मंत्री नन्दी से मुलाकात कर की गई शिकायत के बाद मंत्री नन्दी के आदेश पर हुई जांच में वाराणसी के करखियांव औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी की शिकायत सही मिलने और जिम्मेदार अधिकारी की कार्रवाई गलत साबित होने पर सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा बजरंग प्रसाद मौर्य को निलम्बित कर दिया गया है।
वाराणसी के करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री मेसर्स नेचर फ्रेश इंटरप्राइजेज लिमिटेड का 15 अप्रैल 2019 को यूपीसीडा वाराणसी की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें जांच के बाद औद्योगिक इकाई द्वारा उत्पादनरत न होना बताया गया था। जिसके खिलाफ नेचर फ्रेस इंटरप्राइजेज द्वारा शिकायत की गई थी। यूपीसीडा द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताया गया था।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से मुलाकात कर नेचर फ्रेश इंटरप्राइजेज लिमिटेड के उद्यमी द्वारा वाराणसी स्थित फैक्ट्री के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर उद्यमी को उत्पीड़ित किए जाने की शिकायत की गई थी, जिस पर मंत्री ने जांच कर यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
प्रारम्भिक जांच में विभाग द्वारा उद्यमी की शिकायत सही पाए जाने और विभागीय अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई प्रथम दृष्टया गलत पाए जाने पर मंत्री के आदेश पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी द्वारा इस मामले में दोषी अधिकारी सहायक प्रबंधक सिविल बजरंग प्रसाद मौर्य
( बी पी मौर्य) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।