अपराध
सिगरा क्षेत्र के रोडवेज एरिया में मकान मालिक और किराएदार में हुई मारपीट
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। सिगरा क्षेत्र के रोडवेज एरिया में मकान मालिक और किराएदार में हुई मारपीट महिला ने लगाए मकान मालिक पर गम्भीर आरोप महिला का आरोप कई लोगो ने हमको पीटा हमारे शरीर में कई जगह घाव मेरा समान घर से बाहर फेका वहीं मकान मालिक के अनुसार एक साल से नहीं मिला किराया तो मज़बूरी में कराया खाली पीड़ित महिला और मकान मालिक दोनों ने सिगरा थाने में किया शिकायत रोडवेज चौकी प्रभारी अनंत मिश्रा ने बताया कि कम्पलेन मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Continue Reading