वाराणसी
अतिक्रमण और पेड़ो ने रोकी सिक्सलेन की राह
*मोहनसराय से बौलिया तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना में छः माह बाद भी महज कागजी कवायद*
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी। मोहनसराय से बौलिया के बीच 10 किमी लम्बी सिक्सलेन व एक किमी फोरलेन पर खर्च होंगे 412 करोड़।
11 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए कटेंगे 4521 पेड़, बदले में लोक निर्माण विभाग को लगाने होंगे 45 हजार पौधे।
*दिसम्बर 2021 में परियोजना का हुआ था शिलान्यास , दिसम्बर 2023 में परियोजना पूरा करने का रखा गया है लछ्य*
जब कि दोनों सड़को को दिसम्बर 2023 तक पूरा किया जाना है।
निर्माण शुरू होने में देरी से इसके समय से पूरा होने पर भी संशय।
पेड़ो की कटाई के लिए वन विभाग से एनओसी मांगी गई है। फाइल फिलहाल वाराणसी में है।और उनकी एनओसी के बाद तहसील की टीम व पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटवाने का काम शुरू कराया जायेगा। इसके बाद ही सिक्सलेन सड़क का निर्माण सभव होंगा ।