Connect with us

वाराणसी

“अग्निपथ भर्ती योजना” का कोई विरोध करता है तो उसे सडकों पर निकल कर किसी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या शहर में आ कर शहरवासियों का व्यापार प्रभावित करने का अधिकार नहीं है

Published

on

रिपोर्ट:मनोकामना सिंह

यदि किसी को शांतिपूर्ण तरीके से बात रखने के लिए कोई ज्ञापन देना है, तो गांव में ही ज्ञापन दें, अधिकारी गांवो में स्वयं जाकर उनसे ज्ञापन लेंगे- जिलाधिकारी

विरोध करने वाले लोग किसी हिंसक प्रदर्शन का हिस्सा ना बनें और वाराणसी शहर में न आएं, अन्यथा सभी के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के हिंसक विरोध के दौरान जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है। पुलिस ने जो जांच की है उस जांच के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध ग्रामीण थाना क्षेत्रों में 107/16 की कार्रवाई के तहत बाउंडडाउन की कार्यवाही गई है। ग्रामीण सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से भी शहर में आ कर उपद्रव करने वालों की सूची बनाई जा रही है।
सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्षगण ने अपने- अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और कोचिंग चलाने वालों के साथ बैठक कर उन्हें यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके गांव से कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को अपने हाथ में न लें और न ही किसी तरह हिंसक गतिविधि में लिप्त हो। विभिन्न प्रचार माध्यमों से सभी को अवगत कराया जा रहा है कि कोई भी धरना-प्रदर्शन व हिंसक गतिविधियां न करें तथा सार्वजनिक संपत्तियों, बसों, रेलगाड़ियों को कत्तई नुकसान न पहुंचाएं अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोग भविष्य में सभी सरकारी नौकरियों से वंचित हो जाएंगे।
अधिकारियो ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सभी जनसामान्य को संदेश देने के लिए कहा है कि कोई भी गांव का व्यक्ति विरोध प्रदर्शन हेतु वाराणसी शहर में न आए, किसी भी गांव के व्यक्ति की शहर में विरोध प्रदर्शन की खबर मिली या ग्रामीण क्षेत्रों की ही सड़कों पर कानून व्यवस्था बाधित करने की खबर मिली तो उन सभी के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

किसी भी व्यक्ति को योजना पसंद नहीं है और उसका विरोध है तो शांतिपूर्ण तरीका अपनाए। यदि किस को भी ज्ञापन देना है या लिखित पत्र देना है तो गांव में ही संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्वक ज्ञापन दे दे, उनका ज्ञापन वहीं पर जा कर अधिकारियों द्वारा ले लिया जाएगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल न हो, कानून को अपने हाथ में कतई न ले ताकि वाराणसी जनपद के सभी निवासियों का नाम ना खराब हो।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page