गांव की चिट्ठी
लोन का साठ लाख रुपये लेकर एक महिला हुई फरार,ठगी गई महिलाएं पहुंची थाने, सदमे में एक महिला ने लगाई फांसी
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के परिजनपुर गांव में प्राईवेट ग्रामीण बैंकों से पचास महिलाओं को लोन दिलाने के बाद उनके खाते से साठ लाख रुपया निकाल कर । गांव की एक महिला फरार हो गई। बताया जाता है कि विभिन्न बैंकों के एजेंट जब पैसा जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे तब ठगी जाने की जानकारी महिलाओं को हुई । सदमे मे आकर एक महिला ने फांसी लगा ली थी। किसी तरह से परिवार के लोगों ने उसकी जान बचाई।
पीडित महिलाओं ने बताया कंचन देवी ने गांव की लगभग पचास महिलाओं का खाता कई छोटे ग्रामीण बैंको में खुलवाकर सबके नाम से लोन करा दिया था।जब महिलाओं के खाते में पैसा आ गया तो। सभी महिलाओं से अंगुठा लगवाकर उनके खाते से लगभग साठ लाख रुपया निकाल लिया। एक सप्ताह बाद जब बैंकों के एजेंट वसूली के लिए पहुंचे तो महिलाओं को पता चला की सभी महिलाओं के नाम एक लाख से पचास हजार तक लोन हुआ है। सभी महिलाओं ने एजेटों को बताया की हम लोगों क़ो पैसा मिला ही नहीं । जब एजेंट पैसा जमा करने के लिए दबाव बनाने लगे तो शर्मिला देवी नामक महिला ने वसूली के डर से घर में फांसी लगा लिया। जब परिवार के लोगों की निगाह पडी तो उतारकर डाक्टर के पास ले गये ।जहां दवा इलाज के बाद महिला होश में आयी। रविवार को ठगी की शिकार महिलाएं थाने पर पहुंच कर आरोपी महिला के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया की पुलिस आरोपी महिला के घर गयी थी। लेकिन वह मिली नहीं परिवार सहित घर छोडकर फरार है।गुड्डी देवी,मंजू देवी ,लुकमीना येदेवी शीला देवी ,अन्नो देवी ,कविता देवी , निर्मला देवी , गुडिया देवी ,लाली देवी ,तारा देवी ,सुशीला , खुशबू प्रतिमा, सुनैना देवी ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है।