वाराणसी
अग्निपथ को लेकर वाराणसी पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी, अग्निपथ योजना के चलते पूरे देश एवं प्रदेश में लगातार हो रहे उपद्रव के बाद वाराणसी पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में संवेदनशील क्षेत्र गाजीपुर, बलिया, बनारस के बॉर्डर रुस्तमपुर, लेढुपूर, आशापुर के मध्य मार्ग आज फिर भारी फोर्स के साथ दूसरे दिन भी वाहनों का गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मार्ग से गुजरने वाले रोडवेज, प्राइवेट बस, प्राइवेट वाहन, टेंपो, मोटरसाइकिल, आदि सभी प्रकार के वाहनों की गहन चेकिंग के साथ ही लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें जिले के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। आज मौके पर पुनः असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस सारनाथ सर्किल ज्ञान प्रकाश राय, एवं आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिसकर्मी इस दौरान इतने चॉक्कन थे, कि पैदल आने जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही थी।